Tuesday, July 7, 2020

भारत मे कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया

अभी दुनियाभर में coronavirus  बीमारी चल रही है इसमें लोगो का ज्यादा बहार जाना ज्यादा भीड़ वाले जगह रहना ठीक नहीं है , ऐसे में लोग शादी Arya Samaj Mandir Marriage या Court Marriage कर रहे है 

Court Marriage विवाह वह होता है जो विवाह के वैधीकरण का प्रतिनिधित्व करता है। अधिक विशिष्ट होने के लिए, कोर्ट मैरिज का मतलब विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अनुसार विवाह करने का कानूनी अधिकार है। यहां तक ​​कि किसी भी धर्म के लोग न्यायालय विवाह कर सकते हैं।

इसे एक भारतीय और विदेशी के बीच भी प्रतिष्ठित किया जा सकता है। कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को पारंपरिक विवाहों के अनुष्ठानों और समारोहों के साथ संपन्न किया जाता है। विवाह करने के बाद विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त दिया जाता है।

कोर्ट मर्रिज करने के लिए , इसके कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें हमें पूरा करना है। आइए जानते हैं कि नियम और शर्तें क्या हैं।



न्यायालय विवाह के कुछ नियम और शर्तें (Terms and conditions of Court Marriage) 


लड़का और लड़की दोनों विवाह के योग्य होना चाहिए और आवश्यक आयु होनी चाहिए, जो ब्राइड के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक और दूल्हे के लिए 21 वर्ष और उससे अधिक है, अन्यथा, विवाह को कानूनी रूप से नहीं माना जाएगा

  1. दूल्हा और दुल्हन में किसी का भी पहले से कोई विवाह नहीं होने चाहिए 
  2. लड़का और लड़की दोनों में से कोई भी दिवालिया / पागल नहीं  होना चाहिए 
  3. दोनों में से किसी के साथ एक गवाह / साक्ष्य होना चाहिए 


कोर्ट मैरिज के और भी बहुत कानून और नियम होते है जिन्हे आप किसी भी वकील (Court Marriage lawyers ) से सम्पर्क कर के पूर्ण जानकारी ले सकते है। www.delhi-lawyers.com एक अच्छा मंच (platform) है, एक अच्छा मंच (platform) है जिससे हम अच्छे marriage  lawyer से सम्पर्क कर सकते है।  

Tuesday, June 30, 2020

Importance of Court Marriage Lawyers in Delhi Who Excels in Court Marriage Services

The recent ongoing pandemic situation in the country has effectively ruled out large gatherings especially in Delhi, where not more than 50 people can now gather in one place. This social-distancing policy changed the big-fat wedding concept into a more private affair now. Having the safety precautions in mind, many couples and their families now happily prefer doing a simple ‘Court Marriage’ instead of following the traditional way. 

Therefore, considering this point, today in this blog, we’ve discussed the importance of a ‘Court Marriage Lawyers, their role in conducting a court marriage and what all court marriage services they offer. Not only that, but we’ve also discussed the requirement of all the necessary documents for registering a legal marriage in India. So, to know all this, you have to continue reading this blog further:

The concept of court marriage in India is different from the traditional form of marriage as it the solemnization of marriage (according to the provision of the ‘Special Marriage Act of 1954) between two people who’re eligible to do a marriage regardless of any bar to their caste, religion, race or creed in a court, in front of a marriage official and three-eye witnesses. Then, the couples can apply for their marriage certificate that is considered a valid proof of marriage, especially in court marriages.

However, the process of handling the marriage registration all alone is not as simple as it looks. The process could prove to be rather hectic, confusing, and time-consuming; therefore, you need the best legal ‘Court Marriage’ advocate to help you in both scenarios i.e., getting your marriage legally registered and obtaining your Marriage certificate.

So, if you’re planning to do a Court Marriage in Delhi and looking for some best Court Marriage lawyer then, to be your surprise there are many court marriage lawyers involved in delivering ‘Court Marriage Services’ in Delhi. They’re specialized in their service and are excellent in serving couples with effective suggestions when it comes to marriage. They assist both the ‘Bride and Groom’ parties completely about the marriage process, procedures, and with legal documents that you’re required to have while doing a Court Marriage such as:

  • Five photographs of Bride and Groom.
  • Address Proof of both.
  • Aadhar Card or Voter ID card of both.
  • 10th Pass Document or Driving Licence or Passport for the age proof of both.
  • Marriage Invitation Card or Marriage Document.
  • Two or Three eyewitnesses with their Address Proof and Pan Card.


Now, to be precise, we’ve also shed some light on the list of few main services that a Court Marriage Lawyer in Delhi or Dwarka, Delhi offers to their clients in the best form to help in:

  • Duly filling the ‘Application form.’
  • Signing the ‘Notice’ by both Bride and Groom.
  • Arranging ‘Documentary Evidence’ as mentioned above.
  • Making separate ‘Affidavits’ for Bride and Groom such as—
  • The present marital status
  • Citizenship
  • Date of birth
  • Affirmation that both parties are not connected with a prohibited relationship and intends to marry each other.
  • Passport size photographs (of both parties) duly attested by a Gusted Officer.


Not only these, but there are also various other requirements in Court Marriage that requires you to take help from legal advocates. However, while choosing the best Court Marriage Lawyer in Delhi, make sure to check the fees of the lawyer, the efficiency of the lawyer, and most importantly the reputation of the lawyer. 

Friday, August 9, 2019

COURT MARRIAGE – An Easy Process

Marriage is a legal bond that officially authorizes the relation of two people. It is also seen as a ritual that makes their relationship public, and permanent. It is the joining of two people in a bond that keeps them together for life. 
Nowadays, considering various financial, family, and other personal issues most people prefer court marriages. Unlike basic Indian weddings, court marriages are performed under the Special Marriage Act, 1954. This marriage can be formalized in the court itself in the presence of a marriage officer and three witnesses. This does not require any kind of ritual practices or big celebrations. Any two persons of different genders, belonging to the same or different religion can marry through a court marriage
If you are looking forward to court marriage, you must always consult a court marriage lawyer for the right guidance regarding the rules, regulation, document requirement.

ELIGIBILITY CRITERIA FOR COURT MARRIAGE IN DELHI IS MENTIONED BELOW:

  1. At least one person from the bride and the groom should be an Indian citizen.
  2. The age of the groom must be 21 years and the bride must be 18years of age.
  3. Neither of the two should be an idiot or a lunatic.
  4. Neither of thee two should have any other subsisting valid marriage.
  5. The parties shouldn’t be within the degrees of prohibited relationship.

FOLLOWING IS THE LIST OF DOCUMENTS REQUIRED FOR COURT MARRIAGE:

Application form duly filled and signed by the bride and the groom.
Evidence of date of birth (passport/ birth certificate/ matriculation certificate)
Residential proof.
Three passport size photographs of both parties.
Copy of divorce decree in case of a divorcee and death certificate of spouse in case of widow/widower.
In the case of a foreign citizen, a no-objection certificate from the concerned embassy.

LIST OF DOCUMENTS REQUIRED IN CASE OF FOREIGN NATIONAL:

When a court marriage is solemnized between an Indian and a foreign national, there is a requirement of a few added documentation:
A copy of the passport of the foreigner.
A copy of the visa of the foreigner.
A certificate of NOC, or marital status certificate from the concerned embassy.

COURT MARRIAGE PROCEDURE IS MENTIONED BELOW:

In the initial step, a notice has to be given to the marriage officer under section 5 of the Act. The form is to be given to the marriage officer who has jurisdiction in the district where at least either of the parties has resided for at least 30 days before giving the notice.  
All the documents presented by both the parties are verified at the office of marriage registrar.
There should no conflicts between the law of other nation and the Indian laws.
Then a notice is published inviting objections to the marriage(if any).
If no objection is made, then the marriage must be solemnized on the expiry date of notice publishing period.
The marriage can be solemnized in the presence of at least three witnesses.
Further, after the success of the entire procedure, the marriage certificate is entered and is granted to the couple by the marriage registrar. 
For any further assistance, you may contact various good court marriage lawyers in Delhi

Thursday, December 13, 2018

भारतीय समाज में विवाह का महत्व एवं विभिन्न प्रकार Importance of Marriage


हमारे समज में विवाह को सोलह संस्कारों में से एक सबसे अनोखा संस्कार माना गया है|  जिसे हिन्दू विवाह के नाम से जाना जाता है| विवाह एक प्रेम का बंधन है जिसमे एक लड़का और लड़की आपस में बध जाते है | प्यार या प्रेम एक ऐसा एहसास है जिसे हम केवल महसूस कर सकते है| यह स्नेह , ख़ुशी, दया, भावना  इन सब का मिश्रण है|  यह एक ऐसामज़बूत आकर्षण होता है जिससे  हम चाह कर भी अलग नहीं हो सकते है|  यदि हम किसी भी इंसान या जानवर के प्रति स्नेहपूर्वक  कार्य करे, उसकी खुसियो का ध्यान रखे, उसकी इच्छाओ को पूरी करने की कोशिश करने या जताने को ही प्यार या प्रेम कहते है| 

विवाह के प्रकार (Types of Marriages)

  • ब्रह्म विवाह
  • दैव विवाह
  • आर्श विवाह
  • प्रजापत्य विवाह
  • गंधर्व विवाह
  • असुर विवाह
  • राक्षस विवाह
  • पैशाच विवाह
विवाह का महत्व :- (Importance of marriage):- 

विवाह होना या करना कोई  आवश्यक नहीं  है लेकिन माना जाता है कि बिना विवाह के जीवन अधूरा होता है।विवाह मानव-समाज की एक महत्वपूर्ण प्रथा है जिसे हर व्यक्ति को बड़े ही सम्मान पूर्वक  निभाना चाहिए।     

आधुनिक विवाह के प्रकार (Types of Modern Marriages)

आज कल विवाह को कई प्रकार से मनाया जाता है। क्युकि आज कल जाति, धर्म, गरीबी, अमीरी ये सब में कोई ध्यान नहीं देता है कोई भी किसी से उसकी इच्छा अनुसार विवाह कर सकता है ।

प्रेम विवाह (love Marriage)

विवाह तो कोई भी अच्छा होता है चाहे वो प्रेम विवाह हो या नहीं बस अप्प जिस भी व्यक्ति से विवाह करना चाहते है उसमे वो सरे गुण होना चाहिए जिससे कि वो परिवार को बहुत ही आसानी से सभाल सके।

माता पिता द्वारा तय किया गया विवाह (Arranged Marriage)   

मानव समाज में विवाह एक आवश्यक सामाजिक परम्परा है। जो हर एक माता पिता का फर्ज है कि अपने बच्चो का विवाह एक अच्छे लड़की / लड़का से करे । इसलिए जीवन में एक सही साथी होना बड़ी ही गर्व की बात होती है क्युकि  हर किसी के किस्मत में यह सभव नहीं होता कि उसका जीवन साथी उसके ही विचारो के अनुसार रहे 

अदालत की शादी  (court marriage)

किसी से प्रेम करके उससे विवाह करना ही सबसे अच्छी बात होती है फिर चाहे वो अदालत की शादी  ही क्यों न हो  आज के समय में बहुत से लोग अदालत की शादी (court marriage) करते है क्यों की यह बहुत सरल और कम समय में होने वाला विवाह है  अदालत की शादी करने के लिए हमें किसी अच्छे वकील (best court marriage lawyer) से सलाह लेनी चाहिए कयोकि वकील हमें पुर्ण जानकारी देते है और अदालत की शादी  की पूरी प्रक्रिया बताते है कि कैसे हम शादी का आवेदन करे (registration of court marriage)    






Tuesday, November 27, 2018

हिन्दू विवाह के लिए कुछ शर्तें (Some conditions for Hindu marriage)


भारत एक हिन्दुओ का देश है लेकिन आज के समय में सभी जाति और धर्म के लोग भारत में रहते है| हम बात कर रहे है हिन्दू विवाह अधिनियम कि जो १९९५ में लागु लिया गया था
| लेकिन यह एक्ट को जम्मू और कश्मीर में लागू नहीं किया गया था| जम्मू और कश्मीर राज्य के सिवाय भारत के समस्त राज्य में इस एक्ट को लागू किया गया था|

हिन्दू विवाह के लिए कुछ शर्तें:- 
  • लड़का और लड़की किसी के भी पति और पत्नी जीवित न हो 
  • विवाह के समय दोनों की तरफ से कोई आपत्ति न हो
  • लड़की की आयु १८ से ऊपर और लड़के की २२ से ऊपर होनी चाहिए 
  • दोनो मे से किसी एक को भारत का निवासी होना चाहिए 
  • किसी भी प्रकार के मानसिक रूप से सग्रस्त न हो
विवाह दो लोगों के बीच एक सामाजिक और धार्मिक मिलन है| अगर आप किसी अन्य समाज के लड़की या लड़के से साथ शादी करना चहिते है| लेकिन आपका परिवार इस विवाह से सहमत नहीं है तो आप अदालत की शादी (court marriage) कर सकते है यह सबसे अच्छा विकल्प है| किसी भी अच्छे वकील (court marriage lawyer)से सलाह ले जिसे अदालत की शादी की पूर्ण जानकारी हो| उसके मदद से आप अदालत में शादी (court marriage) कर  सकते है|

Tuesday, November 20, 2018

मानव-समाज में विवाह का महत्व (Importance of marriage in human beings)


मानव-समाज में विवाह एक बहुत ही बड़ा रिस्ता माना गया है | यह केवल दो लोगो का अपस में मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है | कहा जाता है की पुराने समय में विवाह की कोई प्रथा नहीं थी न ही कोई इसे जनता था |  स्त्री पुरुष को साथ रहने की पूरी स्वतंत्रता थी लेकिन आज के समय में भारत देश में विवाह को धार्मिक बंधन एवं कर्तव्य समझा जाता है | कहा जाता है की पुराने समय में यानी की वैदिक युग में यज्ञ करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य था इसीलिए अत्यधिक लोग विवाह करते थे |  लेकिन आज के समय में ऐस करना कोई नहीं अनिवार्य है |

शादी के विभिन्न पक्ष (Different sides of marriage):- 


हर कोई शादी करना और अपना घर बसाना चाहता है | अगर वयक्तित्व दृष्टि से देखा जाये तो शादी लड़की लड़के की समझदारी, दोनों के सुख, विकास, सहयोग, प्रेम, और निःस्वार्थ त्याग को वैवाहिक जीवन कहा जाता है | शादी के तीन (३) बहुत महत्वपूर्ण पक्ष है|
  • विवाह का आर्थिक पक्ष
  • कानूनी या विधिक पक्ष
  • समाजिक और नैतिक पक्ष

वैवाहिक विधियाँ (Matrimonial methods):- 

भारत में कई समाजो के लोग रहते है जिसमे विवाह और संस्कार कुछ अलग-अलग है | हर समाज में अलग-अलग तरह से पति-पत्नी बनने की घोषणा करते है | लेकिन आज के आधुनिक जीवन में विवाह को अपने ख़ुशी के लिए करते है | अब बहुत ही कम रीती रिवाजो का पालन होता है बहुत से लोग अदालत की शादी (court marriage)को सबसे अच्छा मानते है

विवाह की अवधि (Maturity of marriage):- 


आज के समय में मानव समाज अपनी सफलता में इतना ब्यस्त हो गया है की अब कोई विवाह की अवधि नहीं रही है कोई कभी भी विवाह कर सकता है वैसे तो कानूनन विवाह की अवधि लड़की की १८ वर्ष से ऊपर और लड़के की २२ वर्ष से ऊपर होनी चाहिए | 

कानूनन विवाह (Legal marriage):-


आज के समय में विवाह का पंजीकरण (Marriage Registration) करना बहुत ही जरुरी है बहुत से लोग अदालत कि शादी (court marriage) करते है तो अगर किसी को भी यह विवाह करना है तो किसी भी अच्छे वकील (court marriage lawyer) से सम्पर्क करे और उससे इस विषय में चर्चा करे वकील आपको को पूरी जानकारी ले (complete process of court marriage) कि किस प्रकार से विवाह का पंजीकरण (Register Marriage Procedure) तथा अदालत कि शादी (court marriage) होती है|

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े:- 
https://www.apsense.com/article/role-of-a-witness-in-court-marriage.html

Wednesday, November 14, 2018

लोग अदालत की शादी (Court Marriage) क्यों करते हैं?


विवाह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हमारे हिन्दू धर्म में सबसे मजबूत और अटूट माना गया है| विवाह दो लोगों का सामाजिक और कानूनी मिलान है जिसे लोग बड़े धूम धाम से मनाते है| भारत देश में  विवाह कई प्रकार से मनाया जाता है क्युकी भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है| इसीलिए यहाँ पे विभिन्न धर्मो और रीती रिवाजो के लोग रहते है. यहाँ पर शादी  विभिन्न  प्रकार से मनाई जाती है|

अगर हम बात करे अदालत की शादी (court marriage) की, तो यह पुरे देश में एक समान होती है और यह विवाह कानून के नजर में होती है| आजकल यह बहुत चलन में है और इसे बहुत से लोग अपनाते है| अगर देखा जाये तो हमारे देश के वही लोग अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करते जो किसी दूसरी जाती के लड़की या लड़के से प्रेम करते है| क्युकी अभी भी हमारे देश में जातिवाद बहुत चलता है और कुछ समाज के लोग इस तरह के रिस्ते को अपनाते नहीं है| इसीलिए दूसरी जाती से प्रेम करने वाले लोग फिर अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करते है|

भारत एक स्वत्रन्त्र देश है यहाँ किसी को भी किसी से प्यार करने का अधिकार है| अगर किसी को भी समाज यह उसके परिवार के लोग अलग जाती के विवाह रे रोकते है तो वे अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करके अपना जीवन एक दूसरे के साथ जी सकते है| किसी भी अच्छे वकील (court marriage lawyer) से संपर्क करे और उससे अपने जीवन के बारे में राय ले| ये बहुत ही मुश्किल समय होता है जब हमें अपने जीवन और परिवार दोनों के बारे में निर्णय लेना होता है| वकीलों के पास बहुत से रास्ते होते जिनसे कोई भी क़ानून के दायरे में रह कर विवाह कर सकता है| वे आपको अदालत की शादी (court marriage) की प्रक्रिया (complete process ofcourt marriage) के बारे में अच्छा सुझाव देंगे|