Tuesday, July 7, 2020

भारत मे कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया

अभी दुनियाभर में coronavirus  बीमारी चल रही है इसमें लोगो का ज्यादा बहार जाना ज्यादा भीड़ वाले जगह रहना ठीक नहीं है , ऐसे में लोग शादी Arya Samaj Mandir Marriage या Court Marriage कर रहे है 

Court Marriage विवाह वह होता है जो विवाह के वैधीकरण का प्रतिनिधित्व करता है। अधिक विशिष्ट होने के लिए, कोर्ट मैरिज का मतलब विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अनुसार विवाह करने का कानूनी अधिकार है। यहां तक ​​कि किसी भी धर्म के लोग न्यायालय विवाह कर सकते हैं।

इसे एक भारतीय और विदेशी के बीच भी प्रतिष्ठित किया जा सकता है। कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को पारंपरिक विवाहों के अनुष्ठानों और समारोहों के साथ संपन्न किया जाता है। विवाह करने के बाद विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त दिया जाता है।

कोर्ट मर्रिज करने के लिए , इसके कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें हमें पूरा करना है। आइए जानते हैं कि नियम और शर्तें क्या हैं।



न्यायालय विवाह के कुछ नियम और शर्तें (Terms and conditions of Court Marriage) 


लड़का और लड़की दोनों विवाह के योग्य होना चाहिए और आवश्यक आयु होनी चाहिए, जो ब्राइड के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक और दूल्हे के लिए 21 वर्ष और उससे अधिक है, अन्यथा, विवाह को कानूनी रूप से नहीं माना जाएगा

  1. दूल्हा और दुल्हन में किसी का भी पहले से कोई विवाह नहीं होने चाहिए 
  2. लड़का और लड़की दोनों में से कोई भी दिवालिया / पागल नहीं  होना चाहिए 
  3. दोनों में से किसी के साथ एक गवाह / साक्ष्य होना चाहिए 


कोर्ट मैरिज के और भी बहुत कानून और नियम होते है जिन्हे आप किसी भी वकील (Court Marriage lawyers ) से सम्पर्क कर के पूर्ण जानकारी ले सकते है। www.delhi-lawyers.com एक अच्छा मंच (platform) है, एक अच्छा मंच (platform) है जिससे हम अच्छे marriage  lawyer से सम्पर्क कर सकते है।  

2 comments:

  1. Hoping to find the best Court marriage lawyer in Delhi, then worry not thelila is here to work on all your Legal issues and Marriage also, with the safest and most authentic Easy process court marriage. Best Advocates in Delhi and Best Legal advice in Delhi are a prominent Court marriage in Delhi. We are known as... With Lead India law associates. For more information.

    ReplyDelete
  2. Are you looking for top court marriage lawyers in Delhi? The lawyers & advocates help you to perform your court marriage & marriage registration without any tension & stress. They will help you to perform Arya samaj’s marriage & Marriage registration.

    ReplyDelete