Wednesday, November 14, 2018

लोग अदालत की शादी (Court Marriage) क्यों करते हैं?


विवाह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हमारे हिन्दू धर्म में सबसे मजबूत और अटूट माना गया है| विवाह दो लोगों का सामाजिक और कानूनी मिलान है जिसे लोग बड़े धूम धाम से मनाते है| भारत देश में  विवाह कई प्रकार से मनाया जाता है क्युकी भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है| इसीलिए यहाँ पे विभिन्न धर्मो और रीती रिवाजो के लोग रहते है. यहाँ पर शादी  विभिन्न  प्रकार से मनाई जाती है|

अगर हम बात करे अदालत की शादी (court marriage) की, तो यह पुरे देश में एक समान होती है और यह विवाह कानून के नजर में होती है| आजकल यह बहुत चलन में है और इसे बहुत से लोग अपनाते है| अगर देखा जाये तो हमारे देश के वही लोग अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करते जो किसी दूसरी जाती के लड़की या लड़के से प्रेम करते है| क्युकी अभी भी हमारे देश में जातिवाद बहुत चलता है और कुछ समाज के लोग इस तरह के रिस्ते को अपनाते नहीं है| इसीलिए दूसरी जाती से प्रेम करने वाले लोग फिर अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करते है|

भारत एक स्वत्रन्त्र देश है यहाँ किसी को भी किसी से प्यार करने का अधिकार है| अगर किसी को भी समाज यह उसके परिवार के लोग अलग जाती के विवाह रे रोकते है तो वे अदालत की शादी (court marriage) का उपयोग करके अपना जीवन एक दूसरे के साथ जी सकते है| किसी भी अच्छे वकील (court marriage lawyer) से संपर्क करे और उससे अपने जीवन के बारे में राय ले| ये बहुत ही मुश्किल समय होता है जब हमें अपने जीवन और परिवार दोनों के बारे में निर्णय लेना होता है| वकीलों के पास बहुत से रास्ते होते जिनसे कोई भी क़ानून के दायरे में रह कर विवाह कर सकता है| वे आपको अदालत की शादी (court marriage) की प्रक्रिया (complete process ofcourt marriage) के बारे में अच्छा सुझाव देंगे|


5 comments:

  1. Nice blog post, I got so many information from your blogs. If you searching best arya samaj mandir then visit - http://www.aryasamajmandirncr.in/

    Arya Samaj Mandir In Delhi

    ReplyDelete
  2. Nice blog post, I got so many information from your blogs. If you searching best arya samaj mandir in delhi

    ReplyDelete
  3. How to do an Easy process court marriagein 5 Easy Steps? Know about the procedure of Court marriage in Delhi along with documents, witnesses and legal fees... With Lead India law associates. For more information.

    ReplyDelete