Tuesday, November 27, 2018

हिन्दू विवाह के लिए कुछ शर्तें (Some conditions for Hindu marriage)


भारत एक हिन्दुओ का देश है लेकिन आज के समय में सभी जाति और धर्म के लोग भारत में रहते है| हम बात कर रहे है हिन्दू विवाह अधिनियम कि जो १९९५ में लागु लिया गया था
| लेकिन यह एक्ट को जम्मू और कश्मीर में लागू नहीं किया गया था| जम्मू और कश्मीर राज्य के सिवाय भारत के समस्त राज्य में इस एक्ट को लागू किया गया था|

हिन्दू विवाह के लिए कुछ शर्तें:- 
  • लड़का और लड़की किसी के भी पति और पत्नी जीवित न हो 
  • विवाह के समय दोनों की तरफ से कोई आपत्ति न हो
  • लड़की की आयु १८ से ऊपर और लड़के की २२ से ऊपर होनी चाहिए 
  • दोनो मे से किसी एक को भारत का निवासी होना चाहिए 
  • किसी भी प्रकार के मानसिक रूप से सग्रस्त न हो
विवाह दो लोगों के बीच एक सामाजिक और धार्मिक मिलन है| अगर आप किसी अन्य समाज के लड़की या लड़के से साथ शादी करना चहिते है| लेकिन आपका परिवार इस विवाह से सहमत नहीं है तो आप अदालत की शादी (court marriage) कर सकते है यह सबसे अच्छा विकल्प है| किसी भी अच्छे वकील (court marriage lawyer)से सलाह ले जिसे अदालत की शादी की पूर्ण जानकारी हो| उसके मदद से आप अदालत में शादी (court marriage) कर  सकते है|

1 comment:

  1. Court Marriage Registration in Ahmedabad
    Shop registration in Ahmedabad
    Our company provides Shop registration & certification services in Ahmedabad, Gujarat. Other services like Court marriage registration and many more legal service provided by All India Trade Services.
    All India Trade services is providing court marriage registration in Ahmedabad. we provide services like CE marking, Company, N.G.O & copyrights registration, passport, visa consulting etc.

    ReplyDelete